नजीबाबाद के मंडावली में सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी नदी के तेज बहाव में बह गई, घटना मंडावली क्षेत्र में पड़ने वाली कोटावली नदी की है दरअसल हर साल बरसात के दिनो में नदी में पानी को बहाव तेज हो जाता है इन दिनो भी कोटावली नदी में पानी का बहाव काफी तेज़ है ऐसे में हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी नदी के बीच तेज बहाव में फंस गई, बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए पुलिस की सख्ती के चलते गाड़ी चालक चोरी छिपे जंगलो के रास्तो से होकर सवारियों को लाने ले जाने का काम कर रहे है ये मैक्स चालक भी सवारियां भरकर नदी पार कर रहा था इसी दौरान गाड़ी नदी के बीच फंस गई, जिससे गाड़ी में सवार लोगो की जान पर बन आई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगो को सही सलामत नदी से बाहर निकाला, उसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया,