बिजनौर के नगीना तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आरोप है कि लेखपाल जमीन के पटटे कराने के नाम पर जमकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है पूरा मामला चंपतपुर चकला गांव का है जहां तैनात लेखपाल अमरपाल पर लोगो को जमीन का पटटा आवंटित कराने के नाम पर लाखो रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है जबकि अभी तक किसी भी किसान को पटटा आवंटित भी नही हुआ है इसी दौरान लेखपाल का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल भी वायरल हुआ, उधर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी लेखपाल को जिले से हटाने की मांग की है
बताया जा रहा है ये लेखपाल चंपतपुर चकला इलाके पर साल 2013 से तैनात है लेकिन 7 साल एक ही सर्किल पर तैनाती के बाद भी लेखपाल का स्थानातंरण नही हुआ, नगीना एसडीएम घनश्याम वर्मा पर मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है