कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां साशन प्रसाशन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आहवान कर रहा है लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिये पुलिस सख्ती भी दिखा रही है लेकिन कोरोना का ये डर और प्रसाशन की सख्ती का राशन की दुकानो पर कोई असर देखने को नही मिल रहा है राशन की दुकानो पर लोग कोरोना के खतरे को दरकिनार कर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है तस्वीरे झालू से सामने आई है जहां सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राषन लेने आये कार्डधारक सोशल डिस्टेसिंग को ताख पर रखकर राशन लेते नज़र आ रहे है राशन डीलर की माने तो वो कार्डधारको से सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिये कह कह कर थक चुके है लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नही, सोशल डिस्टेसिंग को दूर की बात राशन की दुकानो पर लोगा मास्क लगाकर भी नही आ रहे, बीच बीच में जब पुलिस मौके पर पहुँचाती है तो लोग दूर दूर खड़े हो जाते है नतीजा साफ कि आप इन बातो से पुलिस प्रशासन और अपने आप को तो धोखा दे सकते है लेकिन जनपद में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को धोखा नही दे सकते है इसलियें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, घरो से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाये, एक स्थान पर अनावस्यक रूप से भीड़ न लगाये और शासन की गाइडलाईन का पालन करे