ताज़ा खबरेंमुरादाबाद मुरादाबाद—बदहाली पर आंसू बहा रहा डियर पार्क द्वारा abhitaknews - जुलाई 23, 2020 0 439 FacebookTwitterPinterestWhatsApp त्तरप्रदेश सरकार द्वारा मुरादाबाद में करोड़ो रूपये खर्च कर लोगो के मनोरंजन के लिये बनाया गया डीयर पार्क सही देखभाल न होने के कारण अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है दरअसल सालो पहले यूपी सरकार ने करोड़ो खर्च कर रामपुर रोड पर नदी किनारे डियर पार्क का निर्माण कराया था, इस पार्क में काफी झूल लगाये गये थे लोगो के खाने पीने की सुविधा के लिये पार्क में रेंस्टोरेंट भी बनाये गये थे, वन्यजीवो को बाड़े बनाकर रखा गया था,, शुरूआत में पार्क में कई जानवरा भी थे लेकिन बजट में कमी के चलते पार्क की सही देखभाल नही हो पाई और पार्क में मिलने वाले जंगली जीव अब महज दीवारो पर बनी पेंटिंग्स तक सीमित रह गये, बदहाली के चलते पार्क एक अव्यस्थित जंगल सा बन गया है झील सूख गई है और ज्यादा तर जंगली जीवो को पार्क से शिफ्ट कर दिया गया है पार्क प्रशासन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाईन के चलते वन्यजीवो को सेंचुरी में शिफ़्ट कर दिया गया है