जनपद में अपराध की रोकथाम के लिये पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है इसी के चलते कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कंरौदा चैधरी में गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त को पकड़ने के लिये उनके घर दविश दी, आरोप है कि जब पुलिस को अभियुक्त नही मिले तो पुलिस ने अपनी खीज मिटाने के लिये घरो में तोड़फोड़ की और सामान तोड़ डाला, गैंगस्टर एक्ट में फरार कहे जा रहे लईक की परिजनो की माने तो पुलिस ने उन्हे 15 दिन पहले पेश होने के लिये कहा था, जिसके बाद के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे लेकिन तबीयत खराब होने के चलते पुलिस ने उसे वापिस भेज दिया, आरोप है कि आज जब परिजन लईक की दबाई दिलवाने गये हुए थे तो पुलिस उनके घर पहुंची और घर में लगा ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान तोड़ डाला, पुलिस के इस रवैय से लोगो में भारी रोष व्याप्त है लईक के परिजनो की माने तो जब वे खुद लईक को लेकर थाने गये थे तो फिर इस तोड़फोड़ का क्या मतलब है