अफजलगढ़ गाँव आलमपुर गाँवड़ी में एक 10 वर्षीय बालक बनैली नदी में हाइवे के लिए किये खनन से बने गहरे कुंड में डूब गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी, ग्रामीणो ने ठेकेदार पर नदी से 12 से 15 फिट तक मिटटी उठाने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने बताया कि बनैली नदी में खनन होने की बजह से नदी में करीब 20 फिट गहरा कुंड बन गया है जिसमे बारिश का पानी भर गया, आलमपुर गाँवड़ी निवासी 10 वर्शीय नक्स अपने हमउम्र दोस्त अंश के साथ गाँव मे निकट ही बनैली नदी में खेलने के लिए गए थे जहां खेलते खेलते नक्स का पैर फिसल गया और वह गहरे कुंड में जा गिरा, उसके दोस्त ने घर पहुचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी आनन फानन में ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर गहरे कुंड में डूबे नक्स को बाहर निकाला, जहाँ उपचार के दौरान मासूम की मोत हो गई, मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।