योगी सरकार आने के बाद से ही प्रदेश में अवैध कब्जाधारियों और भूमाफियाओं पर लगाम कसने का काम षुरू हो गया था, लेकिन सरकार के सख्त रवैये के बाद भी कब्जाधारी और भूमाफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे स्योहारा में तालाब की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर आलीषान मकान खड़े कर लिये, स्योहारा के वार्ड 21 में सरकारी जमीन पर कई लोगो ने हमसाज होकर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया, कब्जे की षिकायत मिलने के बाद पालिका प्रशासन ने अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किया लेकिन जब अल्टीमेटम के बाद भी कब्जा नही हटाया गया तो पालिका प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से धराषाई करा दिया, हैरत कि बात ये है कि जब सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे के बाद निर्माण तक हो जाता है उस दौरान स्थानीय प्रशासन की नींद क्यों नही जागती, अगर वक्त रहते सरकारी जमीनो पर कब्जे को रूकवा लिया जाये तो निष्चित तौर पर अवैध कब्जा धारियों और भूमाफियों पर षुरूआती दौर में ही नकेल कसी जा सकती है