चांदपुर—अवैध डग्गामार बसो का संचालन जारी

0
253
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये जहा शासन प्रशासन नई नई गाइडलाईन जारी कर लोगो को कोरोना के खतरे से बचने के लिये जागरूक कर रहे है वहीं जरा से लालच के लिये कुछ लोग अपनी और समाज की जान को खतरे में डालने से पीछे नही हट रहे, चांदपुर से ऐसा ही एक नज़ारा सामने आया है जहां डग्गामार बसो में लोगो को भरकर दिल्ली लाने ले जाने का काम किया जा रहा है बस के प्रषासन को गुमराह करने के लिये इन बसो के बाहर परमिषन भी चिपका रखी है इन बसो में अंदर सोशल डिस्टैसिंग को दरकिनार कर लोग सफर कर रहे है कोरोना के खतरे से अंजान लोगो मुंह पर मास्क तक लगाना मुनासिब नही समझ रहे है जिलाधिकारी रमाकांत पांडे से जब फोन पर मामले की जानकारी ली गई तो उन्होने परमिशन को लेकर साफ इंकार करते हुए कार्यवाही की बात कही, सबसे अहम बात ये है कि लोगो को ये समझना होगा की अनलाॅक में सरकार की तरफ से छूट दी गई लेकिन कोरोना से अभी छुटकारा नही मिला है ऐसे में लोग सोषल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन न करके न सिर्फ अपने और अपने परिवार के लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे हे बल्कि जाने अनजाने कोरोना संक्रमण के वाहक बनकर संक्रमण को फैलने में भी मदद कर रहे है