धामपुर—पुलिस ने बुलाई गणमान्य लोगो की बैठक

0
285

अनलाॅक में जहां सरकार ने कई क्षेत्रो को रियायत दी है वहीं अनलाॅक के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे है पुलिस प्रशासन अनलाॅक के दौरान लोगो को सामाजिक दूरी के नियमो और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देषो का पालन करने के लिये जागरूक करने का काम कर रही है अनलाॅक में 8 जून से कई और क्षेत्रो को खोले जाने के लिये रियायत दी जा रही है इसी को लेकर धामपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगो को लेकर एक बैठक बुलाई, बैठक में गणमान्य लोगो ने लाॅकडाउन के पुलिस प्रषासन की भूमिका की सराहना की, इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी अनलाॅक के दौरान लोगो से सामाजिक दूरी के निमयो और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देषो का गंभीरता से पालन करने का आहवान किया, साथ ही बैठक में षामिल गणमान्य लोगो से अपने अपने षहर गांव गली मौहल्लो में जाकर आम जनता को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की, बैठक में धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत, प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा , शहर इमाम मुफ़्ती कमर, जिला गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार संतवत सिंह सलूजा, ब्राहम्ण सभा के प्रदेषाध्यक्ष अनिल शर्मा एडवोकेट सहित नगर के गणमान्य लोग और ग्राम प्रधान भी शामिल रहे, बैठक का संचालन इंस्पैक्टर क्राइम नरेष कुमार ने किया