नजीबाबाद—रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

0
272
लॉकडाउन के दिनों में प्रवासी मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने अपने घरों को जाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते बिजनौर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से मजदूरो के आने की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाया दरअसल कई जगह हुए सड़क हादसों में प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद सरकार द्वारा नई गाइड लाइन जारी करने के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट पर है, जिसके तहत नजीबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि कुछ मजदूर रेलवे ट्रेक से जाफराबाद की तरफ से निकल रहे है। सूचना पर नजीबाबाद सीओ पुलिस टीम के साथ जाफराबाद पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया। सीओ प्रवीन कुमार ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि कुछ मजदूर जाफरा में ट्रेक से आ रहे है हमें उन्हें रोकने का कोई उद्देश्य नही है, हमें मजदूर मिलेंगे तो उन्हें क्वारंटीन करा देंगे।