बिजनौर—छात्रो के वापस जाने के लिये प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्था

0
248
25 अप्रैल से कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए पूरे देष में लाॅकडाउन जारी है, वहीं तीसरे चरण में 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। वहीं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की पहल पर प्रवासी मजदूरों सहित अन्य छात्रों को दूसरे प्रदेशों से लाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में बिजनौर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का आरोप है कि वह लगातार 25 दिनों से कलेक्ट्रेट और पीडब्लूडी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन छात्रो की ओर ध्यान देने को तैयार ही नहीं है, पॉलिटेक्निक के 15 से 20 छात्र जो कि इलाहाबाद के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन ने उनके गृह जनपद इलाहाबाद भेजने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। जिसको लेकर छात्रों का कहना है कि उनके पास खाने से लेकर रहने तक की समस्या खड़ी हो गई है। इन छात्रों की जिला प्रशासन से मांग है कि इन्हें वापस उनके घर भेजा जाये।