बिजनौर—ड्रोन कैमरे से लिया जा रहा लॉकडाउन का जायजा

0
255
बिजनौर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों पर नजर रखने के लिए और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन से नजर रख रहा है। जनपद बिजनौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अब तक 16 हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। बिजनौर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर जिला प्रशासन अब तीसरी आँख से शहर और हॉट स्पॉट जगहों पर नजर रख रहा है। चांदपुर मे एक डाॅक्टर के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद डाॅक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है जनपद में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंच गई है। लॉक डाउन के नियम को लेकर जहां प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वही लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर घर से बाहर निकलने वालों पर प्रशासन द्वारा अब ड्रोन से नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों पर अब सख्त कार्यवाही की जायेगी, बिजनौर पुलिस द्वारा सील इलाको में ड्रॉन के जरिये गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने शहर के मोहल्ला चाहशीरी, बुल्ला चैराहा, जानी चैराहा, नई बस्ती और जैन मंदिर मोहल्लों में ड्रॉन कैमरे से निगरानी की।