जिला बिजनौर में कोराना पाॅजिटिव आंकड़ा पहुंचा 28, चांदपुर का एक डाॅक्टर मिला कोरोना पाॅजिटिव

0
286
प्रधानमंत्री के आदेश के बाद जहां पूरे देश के साथ साथ जनपद बिजनौर में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिला बिजनौर में जैसे ही कोरोना पॉजिटिव रोगियों की सूचना पुलिस प्रशासन को मिल रही है, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है, आपको बता दे कि चांदपुर के कायस्थान इलाके में रहने वाला एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने खुद प्रशासन को फोन कर जांच के लिए कहा था, जिसेजांच के लिए मेरठ भेजा गया था जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, एक डाक्टर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, उधर चांदपुर के मौहल्ला कायस्थान में एक कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद इलाको को पूरी तरह सील कर दिया गया और डाक्टर के सम्पर्क में आये 6 लोगों को नूरपुर सीएचसी में क्वारंटीन किया गयाहै।