मुस्लिमो के लिये बेहद खास और इबादत का महीना माने जाने वाला रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है ऐसे में देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए लागू लाॅकडाउन के दौरान लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जहां प्रशासन अपने तरीके से लोगो से आहवान कर रहा है वहीं रमज़ान में मुस्लिमो से विषेश अपील करने के लिये मुस्लिम धर्मगुरूओं ने गणमान्य लोगो ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई,,,,,,,,,,,,स्योहारा षहर इमाम मौलाना कामिल कासमी ने रमजान माह के दौरान सभी मुस्लिमो से घर पर रहकर नमाज अदा करने और तरावी पढ़ने की अपील की, साथ ही उन्होने लोगो ने वेवजह घरो से बाहर न निकलने का भी आहवान किया
स्योहारा नगरपालिका चेयरमैन अख्तर जलील ने अपनी खुली जीप से षहर भर में धूमकर मुनादी की, चेयरमैन ने खुद षहर भर के लोगो से विषेश अपील करते हुए घरो पर रहने का आग्रह किया, चेयरमैन ने खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगो से रमजान के दौरान घरो पर ही रहकर दुआ करने की अपील की