कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जहां कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार से दूर घरो से बाहर निकलकर इस महामारी से लड़ रहे है वहीं शेरकोट में आज नगर भर की सफाई व्यवस्था को अपने कंधे पर उठाने वाले सफाई कर्मियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा कर दिया, सफाई कर्मियों का आरोप है कि वो जान जोखिम में डालकर साफ सफाई का काम कर रहे है लेकिन उसके बाद वावजूद भी उन्हे पालिका की तरह से संक्रमण के बचाव के लिये सेनेटाईजर, मास्क और ग्लब्स जैसी चीजे नही उपलब्ध कराई, इतना ही नही संविदा सफाई कर्मियों ने उनके वेतन से 2-2 हज़ार रूप्ये काटने का भी संगीन आरेाप लगाया है आरोप है कि पैसे काटने पर वजह पूछने वाले संविदा कर्मियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है