मास्क बनाकर घर बैठे मिलेगा रोजगार, विधायक अशोक राणा ने महिलाओं को वितरित किया कपड़ा

0
281

धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा लाॅकडाउन के चलते कोई भूखा न सोये संकल्प के तहत जहां विधानसभा क्षेत्र में निराश्रित, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को राशन कि किट वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग पूरा हो चुका है अभियान के तहत विधायक अषोक कुमार राणा ने आज धामपुर से सटे ग्राम जैतरा में पहंुचकर निराश्रित, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को राषन की किट वितरित की, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में राषन वितरण का कार्य लगभग पूरा होने के बाद अब शहरी क्षेत्रो में निराश्रितो, दिव्यांगजनो ओर विधवा महिलाओं को राषन की किट वितरित करने के लिये धामपुर तहसील प्रषासन की मदद ली जायेगी, विधायक अशोक कुमार राणा ने बताया कि नगर क्षेत्रो में राषन किट वितरित करने के लिये 6-6 वार्डो के सैक्टर बनाये गये है जिनमे तहसील प्रषासन लेखपालो की मदद से निराश्रित, दिव्यांगजनो और विधवा महिलाओं को चिहनित कर उनके घरो तक राषन की किट पहुचायी जायेगी, इसके अलावा आज विधायक अशोक कुमार राणा और धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की समूह सेविकाओं को लाॅकडाउन के चलते रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मास्क बनाने हेतू कपड़ा उपलब्ध कराया, दरअसल राश्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सेविकाओं को मास्क बनाने के लिये कपड़ा उपलब्ध कराया गया है साथ ही मास्क बनाने वाली महिलाओं को 5रू प्रति मास्क की दर से सरकार पारितोशिक भी देगी, लाॅकडाउन के चलते ये महिलायें जहां मास्क बनाकर घर बैठे आजीविका चलाने के लिये रोजागर पायेगी, वहीं सरकार घरो पर तैयार कराये गये इन मास्को को आम जनता को ही निषुल्क उपलब्ध करायेगी, एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग से ये पकड़ा उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही इन मास्को को आम जनता तक पहुंचाने से पहले सुरक्षा और एहतियात का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा, विधायक अशोक कुमार राणा और एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने आज महिलाओं को मास्क बनाने के लिये कपड़ा वितरित किया, साथ ही लोगो से लाॅकडाउन के निर्देषो का पालन करने का भी आहवान किया, घर बैठे समाजसेवा के साथ साथ रोजगार मिलने से समूह सेविकायें भी खुश नज़र आई