वन—गुर्जरो के समने रोजी—रोटी का संकट

0
282

लाॅकडाउन के दौरान जहां प्रशासन और समाजसेवी संस्थायें लोगो को राशन मुहैया कराने में जुटे है वहीं दूर दराज के इलाको में आज भी लोग रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे है ये मामला यूपी उत्तराखंड के बार्डर के इलाके का है जहां रहने वाले वन गुर्जरो के सामने रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है दरअसल इन वन गुर्जरो की रोजी दूध बेचकर आये पैसे से चलती है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान शहर से दूर बसे इन वन गुर्जरो के लिये शहरो तक पहुंचना मुश्किल हो गया है जिससे इनका काम धाम भी बंद है और परिवार के सामने रोटी की समस्या आन खड़ी हुई है दरअसल समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासन का ज्यादातर ध्यान शहरो या फिर शहरो से सटे इलाको पर है ऐसे में शहरो से दूर दराज के इलाको मे बसे इन वन गुर्जरो का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है