कोरोना काॅल के इस मुश्किल वक्त में जहां सम्पन्न और मजबूत परिवार के लोगे जरूरत मंदो की मदद में पिछले कई दिनो से सड़को पर है वहीं बिजनौर में एक मजदूर का परिवार भी भूखे लोगो को खाना खिलाने सड़को पर उतर गया, इस सक्श ने अपने परिवार के साथ ठेली पर खाने के पैकेट रखे और रास्ते में जो कोई जरूरत मंद मिला उसी का पेट भरने का काम किया, बिजनौर का रहने वाला ये सक्श खुद दिहाड़ी मजदूर है लेकिन ऐसे वक्त में उसने खुद उन जरूरत मंदो की जरूरत को समझा और परिवार के साथ हर सड़क पर हर भूखे पेट का दर्द दूर करने निकल पड़ा, इस मजदूर के परिवार ने समाज को नई दिशा और आईना दिखाने का काम भी किया