लाॅकडाउन को देखते हुए जहां एक ओर शासन प्रशासन हर व्यक्ति तक राशन ओर जरूरी सामान पहुंचाने का काम कर रहा है वहीं धामपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने ऐसे वक्त में जरूरत मंद लोगो के लिये मदद का पिटारा खोल दिया है पहले अपनी विधायक निधि से मदद करने के बाद अब विधायक अशोक कुमार राणा ने अपनी विधायक सभा को गोद लेते हुए निराश्रित, दिव्यांग जन और विधवाओं की मदद के लिये आगे आते हुए उनके घर तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है विधायक अषोक कुमार राणा ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले समस्त दिव्यांगजन, निराश्रित और विधवाओं के लिये उन्होने राशन की किट तैयार कराई है जिसमें आटा, नमक, और दाल जैसी जरूरी वस्तुएं होगी, विधायक अशोक कुमार राणा ने आज धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह और अधिकारियों को लेकर बेैठक बुलाई, बैठक के दौरान सोशल डिस्टेषिंग का भी ध्यान रखा गया पत्रकारो और अधिकारियों के लिये दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई, इस मौके पर विधायक अषोक कुमार राणा, उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पुत्र प्रियंकर राणा ने जरूरत मंद लोगो को राषन की किट भी वितरित की और कहां कि आप लोग जहां है वही रहे आप तक जरूरी सामान वही पहुंचाया जायेगा, उन्होने लोगो से लाॅकडाउन के निर्देषो पालन करने का आहवान करते हुए कहा कि लोग घरो पर ही रहे और बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो घरो से न निकले, इस दौरान उन्होने कालाबाजारी, ओवररेटिंग और मेडिकल सेवाओं में इमरजेंसी चार्ज लगाने वालो लोगो पर भी सख्ती करने के निर्देष दिये