कोरोना जैसी बीमारी से जहाँ दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ, दुनिया भर की बड़ी बड़ी अर्थव्यवस्थायें हासियें पर पहुंच गई, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश में लाॅकडाउन कर 14 अप्रैल तक लोगो से घरो पर रहने का आहवान किया था लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग धर्म प्रचार की आड़ में न सिर्फ खुद की जान को खतरे में डाल रहे वहीं आम लोगो तक भी कोरोना की सौगात बांटते फिर रहे है दिल्ली के निजामुददीन में तब्लीगी जमात के 200 से ज्यादा विदेषी धर्म प्रचारक दिल्ली पहुंचे थे, वहां से ये धर्म प्रचारक देश के अलग अलग जगहो पर गये, इसी कड़ी में इंडोनेसिया के 8 धर्म प्रचारक कुछ दिन पहले दिल्ली से उड़ीसा पहुंचे और और उड़ीसा से बिजनौर के नगीना में पड़ने वाली जामुन वाली मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे , तबलीगी जमात के इन विदेषो से आये धर्म प्रचारको की मस्जिद में रूकने की सूचना किसी ने भी प्रशासन को नही दी, पुलिस को जब आज सूचना मिली तो पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया, उधर पुलिस से जानकारी छिपाने वाले मस्जिद के मौलवी, मुफ्ति और ट्रांसेलेटर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है साथ ही मस्जिद के आसपास के इलाके को सैनेटाईज किया जा रहा है ये मामला बेहद चौकाने वाला है जिससे धर्म प्रचारको और मस्जिद कमेटी के लोगो की बड़ी लापरवाही सामने आई है इन चंद लोगो की गलती से अब तक कोरोना से बचा रहने वाला जनपद बिजनौर में भी खतरा बन गया है फिलहाल मेडिकल टीम इन लोगो की जांच पड़ताल में जुटी है