लाॅकडाउन के बाद लोगो में अपने घर पहुचने की होड़ लगी पड़ी है लोग नये नये हथकंडे अपना कर चोरी छिपे अपने गैर प्रदेशो से अपने घर आकर संक्रमण का खतरा फैला रहे है बिजनौर में आज पुलिस ने जब एक एंबुलेंस को रोका था तो उसमें कोई मरीज तो नही निकला लेकिन कुछ यात्री जरूर निकले, पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि ये सभी लोग एक ठेकेदार के जरिये कोटा राजस्थान से एंबुलेंस करके आ रहे थे, पुलिस ने सभी लोगो को सेनेटाईज कर पूछताछ और सभी को मेडिकल परीक्षण के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया