कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जहां देश भर में 21 दिनो का लाॅकडाउन लगाते हुए लोगो से अपने घरो पर ही रहने की अपील की थी, लेकिन सबसे बड़ी समस्या उन लोेगो के सामने आई तो मेहनत मजदूरी के लिये अपने घरो से सैकड़ो किलोमीटर दूर दूसरे प्रदेशो में रहते है ऐसे लोग अब अपने घर लौटने के लिये सड़क पर मारे मारे फिर रहे है यूपी सरकार ने कल ऐसे लोगो के लिये रोडवेज की कुछ बसो का संचालन किया, जिसके बाद बड़ी तादात में ये लोग अपने घरो को जाने के लिये रवाना हो गये है चांदपुर में आज विधायक कमलेश सैनी ने अपने घरो को लौट रहे लोगो को खाना फल और दूध की व्यवस्था कराई इसके अलावा उन्होने इन लोगो के लिये बस की व्यवस्था भी कराई
उधर चांदपुर एसडीएम और घनस्याम वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेष श्रीवास्तव ने लाॅकडाउन के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होने क्षेत्र के कई गांवो का दौरा कर लाॅकडाउन की व्यवस्थायें देखी, और लोगो को खाना भी वितरित किया
नजीबाबाद में पूर्ति निरीक्षक योगेष कुमार और आदित्य त्यागी ने अपने निजी खर्च से बाहरी इलाको से आने वाले लोगो को के लिये खाने की व्यवस्था कराई
कोतवाली देहात इलाके में मेडिकल स्टोर्स के बाहर लोगो की भीड़ देखने को मिली लेकिन दवाई लेने आये लोगो से सोषल डिस्टेंस का ख्याल रहा और एक दूसरे से उचित दूरी पर बनाये गये गोलघेरो में खड़े रहकर ही अपनी बारी का इंतजार किया
किरतपुर में लाॅकडाउन के बाद भी लोग घरो से बाहर निकलते दिखाई दिये
नगीना में लाॅकडाउन के दौरान लोग घरो पर ही रहे, लेकिन बाहरी जनपदो से अपने घरो को जाने वाले लोगो की भीड़ सड़को दिखाई दी, तहसीलदार हामिद हुसैन ने ऐसे लोगो को खाद्य पदार्थ मुहेया कराये, इस दौरान समाजसेवियों और पुलिस मित्रो ने भी अपना सहयोग दिया
उधर नगीना विधायक मनोज पारस ने देश ओर दुनिया में चल रहे हालात को देखते हुए चिंता व्यक्त की, विधायक मनोज पारस ने इस समय में कोरोना से बचाव के लिये अपनी निधि से साढ़े 7 लाख रूपयें की मदद भी की, इस दौरान उन्होने लोगो से लाॅकडाउन के दौरान घरो पर ही रहने का आहवान भी किया