ताज़ा खबरेंधार्मिकबिजनौर झमाझम के बीच बोल बम बम द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 21, 2020 0 249 FacebookTwitterPinterestWhatsApp महाशिवरात्रि के मौके पर जनपद भर में शिवालयों मे जल चढ़ाने वाले भक्तो का तांता लगा रहा, देर रात से ही खराब मौसम और बारिश के बावजूद भी भक्तो की संख्या में कमी नही आई, नजीबाबाद के मोटा महादेव मंदिर पर देर रात से कावड़ और जल चढ़ाने वाले भक्तो की लंबी कतार लग गई, बारिष के दौरान भी शिवभक्त जल चढ़ाने के लिये लाईनो में लगे दिखाई दिये, चांदपुर में शतकों पुराने सिद्ध स्थल झारखंडी शिव मंदिर में भी भोलनाथ के भक्तो की भारी भीड़ रही, दरअसल चांदपुर के स्याऊ स्थित झारखंडी शिवमंदित का विशेष महत्व है मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे में मन से यहां आकर भोलनाथ का जलाभिषेक करता है भगवान षिव उसकी मन्नत जरूर पूरा करते है, शिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया, शिवरात्रि के मौके पपर बाबा झारखंड षिव मंदिर एवं शिव सेवक मण्डल के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में शामिल झांकियां और बैंड बाजे लोगो के आकर्शण का केन्द्र रहे,,,,,,,,,, उधर नगीना में भी षाम तक कावड़तियों के आने का सिलसिला जारी रहा, कावड़तियों की सेवा के लिये नगीना में समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस ने षिवभक्तो के लिये षिविर लगाया और कावड़ लाने वाले भक्तो के लिये दूध का षिविर लगाया, विधायक मनोज पारस ने अपने समर्थको के साथ मंदिर मुक्तेष्वर नाथ पहुंचकर जलाभिशेक किया, ,,,,,,,,,,,नगीना में पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने षिविर लगाकर कावड़तियों की सेवा की, झालू में भी सुबह सवेरे से ही मंदिरो में भक्तो का तांता लगा रहा शिवरात्रि पर माहौल पूरी तरह से शिवमयी दिखा स्योहारा में देर रात तक कावड़ती जलभर लौटते रहे, नगर में देर रात के वक्त ही मंदिरो में जल चढ़ाने वाले भक्तो के पहुंचना का सिलसिला षुरू हो गया