पीएम के बाद दफनाया गया गजराज

0
279

बढ़ापुर रेंज में बीमारी हाथी की उपचार के दौरान मौत होने के मामले में बरेली से जांच टीम बिजनौर पहुची , बरेली से आये पैनल में शामिल 5 डाॅक्टरो ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया, पीएम रिपोर्ट सेप्टिक के चलते हाथी की मौत होना सामने आया है दरअसल 5 दिन पहले ये जंगली हाथी एक गन्ने के खेत में बीमार हालत में पड़ा मिला था, जिसके बाद बीमार हाथी का उपचार चल रहा था लेकिन उपचार के दौरान बीते दिन इसकी मौत हो गई थी, डीएफओं मनोज शुक्ला ने बताया कि हाथी ने कोई ठोस चीज खाली जो कि दाढ़ में फसंने के कारण शरीर में अल्सर और सेप्टिक फैल गया और हाथी की मौत हो गई, पीएम के बाद गजराज के शव को दफना दिया गया