घटनायेंबिजनौर जंगली हाथी की उपचार के दौरान मौत द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 19, 2020 0 291 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बढ़ापुर रेंज में 4 दिनो से बीमारी से जूझ रहे हाथी को वनविभाग और डाॅक्टरो की टीम भी बचा नही पाई, 3 दिनो के उपचार के बाद आखिरकार इस हाथी ने दम तोड़ दिया, दरअसल बढ़ापुर की पाखरो रेंज के अंर्तगत आने वाले मौजा चक मिया मोहकमपुर और रामपुर की सीमा पर गन्ने के खेत में एक जंगली हाथी के पड़े होने की खबर वनविभाग को मिली थी, सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम ने हाथी का इलाज शुरू किया, हाथी को बचाने के लिये बाहर से भी टीम बुलाई गई, लेकिन आज उपचार के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया, मौत के बाद हाथी के शव को बढ़ापुर वन रेंज में ही दफना दिया गया, वही हाथी की मौत के मामले में जांच के लिये बरेली से आई टीम पड़ताल में जुट गई है