बम भोले के जयकारो से गूंजी गलियां

0
271
शिवरात्रि के चलते हरिद्वार से जल भरकर शिवभक्त कावड़ियों का रैला हरिद्वार से वापिस अपने गंतव्यो का लौटने लगा है सड़को पर जहां देखो कांधे पर आस्था की कावड़ धरे और बम भोले का जयघोश करते ये शिवभक्त अपने गंतव्यो को रवाना हो रहे है आस्था का सैलाब भोले की मस्ती में ऐसा डूबा है कि छालो भरे पांवो से मीलो की दूरी तय करने के लिये हर कदम पर इन षिवभक्तो का जोष बढ़ता ही जा रहा है हरिद्वार से जल भरकर इन कावड़ियों को 20 फरवरी तक अपने गंतव्य तक पहंुचना है और 21 फरवरी यानि महाषिवरात्रि को मंदिरो में भगवान षिव का जलाभिशेक करना है हरिद्वार से निकलकर सीधे ये षिवभक्त बिजनौर की सीमा में प्रवेष करते है इसलियें जनपद भर की सड़को इन दिनो जहां देखो भोले की मस्ती में डूबे ये षिवभक्त ही नजर आ रहे है कावड़तियों की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रषासन भी 24 घंटै मुस्तैद और तैनात है रास्तो में कावड़तियों की सुरक्षा के लिये लगातार कावड़ मार्गो पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है और षिवभक्तो की सुविधा के लिये जगह जगह षिविर भी लगाये गये है
उधर हरिद्वार से मुरादाबाद की ओर जाने वाले षिवभक्तो के लिये स्योहारा में भी जगह जगह षिविर लगाकर कावड़तियों की सेवा की गई, षिविरो में कावड़तियों के लिये खाने पीने, आराम करने और चिकित्सा की सुविधायें भी मुहैया कराई गई