घरेलू गैस सिलेंडर 144 रूपयें महंगा होने के बाद आम आदमी की रसोई पर भी इसका फर्क पड़ने लगा है गैस सिलेडंर की बढ़ी कीमतो को वापिस लेने की मांग को लेकर संभल में हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में लोगो ने जोरदार प्रदर्शन , ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर ने गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने को आम आदमी के लिये अभिशाप करार दिया, कभी प्याज, कभी डीजल पेट्रोल और भी दालो के रेट बढ़ने से आम जनता पहले ही त्रस्त हेै और अब गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से रसोईघर का बजट बिगड़ है