ताज़ा खबरेंबिजनौर जनसंख्या विस्फोट से देश की अर्थव्यवस्था सकंट में द्वारा abhitaknews - जनवरी 24, 2020 0 240 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या से होने वाले नुकसान को देखते हुए अब आम जनमानस में भी देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की बनाने की मांग तेजी से उठने लगी है मामले को लेकर धामपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले जनसंख्या कानून सभा का आयोजन किया गया, सभा में भारी तादात में समाज के जिम्मेदार और गणमान्य लोगो ने भी भाग लिया, इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राश्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चैधरी भी जनसभा में पहुंचे और लोगो को संबोधित करते हुए जनसंख्या वृद्धि की घातक परिणामो की जानकारी दी, उन्होने कहा कि बेतहाश बढ़ती जनंसख्या से देश की अर्थव्यवस्था संकट में है जनसंख्या विस्फोट से भविश्य में ग्रहयुद्ध की स्थित न बने इसलिये देश में जल्द ही प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिये, जनसभा में भारी संख्या में महिला वर्ग भी शामिल रहा और लोगो ने एक सुर में जनसंख्या निंयत्रण कानून बनाने की मांग की, जनसभा में कार्यक्रम संयोजक नितिन अग्रवाल, संस्था के नगराध्यक्ष यषवीर सिंह गीतम, नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा. एनपी सिंह, रविन्द्र राजपूत, ज्योति सिसौदिया, सुधा सिंह सहित भारी तादात में लोग षामिल हुए