गन्ना मूल्य को लेकर किसान नाराज, जगह जगह प्रदर्शन

0
293
एक तरफ जहां गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के लगभग एक माह बाद प्रदेश सरकार का गन्ना मूल्य घोषित किया वहीं गन्ना मूल्य में प्रत्याषित बढ़ोतरी न होने पर जिले भर के किसानो में भारी रोश व्याप्त है विरोध को लेकर किसानो ने जनपद भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया, झालू में आजाद किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्षन किया और झालू चैराहे पर गन्ने की होली जलाकर प्रदेष सरकार पर किसानो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया,
वही दूसरी ओर मामले को लेकर स्योहारा में भी किसानो का प्रदर्षन देखने को मिला, गन्ना का मूल्य न बढ़ाये जाने के विरोध को लेकर स्योहारा में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्षन किया, गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने से नाराज़ किसानो ने गन्ना मंत्री सुरेष राणा का पुतला भी फूंका, किसान नेता चैधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार पिछले तीन सालो से किसानो की भवनाओं से खिलवाड़ कर अपना उल्लू सीधा करने में लगी है साथ ही किसानो ने गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने पर 11 तारीख को प्रदेष भर में अंदोलन करने की चेतावनी दी है