अपराधबिजनौर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ द्वारा abhitaknews - नवम्बर 7, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अयोध्या मामले को लेकर एक तरफ जहां जनपद भर का पुलिस प्रषासन अलर्ट पर है वहीं बिजनौर पुलिस ने अपनी सतर्कता का प्रमाण देते हुए एक अवैध षस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है नजीबाबाद पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त रूप से ये सफलता मिली है जहाँ पुलिस और स्वाट टीम ने नजीबाबाद क्षेत्र के रम्मनवाला स्थित बंद पड़े मुर्गी फार्म में अवैध तरीके से चल रही षस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाष किया है पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया है पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दोरान मौके से विषाल और नरेष नाम के दो अभियुक्तो को हिरातस में लिया है जबकि उनका तीसरा साथी फारूख मौके से फरार हो गया है पुलिस ने इस अभियुक्तो के पास से कुल 22 अवैध षस्त्र बरामद किये है जिनमें तैयार और अधबने तमंचे, पिस्टल और असलहे षामिल है पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने आषंका जताते हुए कहा कि अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद असामाजिक तत्वो द्वारा माहौल खराब करने के लिये इनका प्रयोग किया जा सकता था लेकिन पुलिस ने वक्त रहते मामले का पर्दाफाष कर दिया