युवाओं के लिये उत्साहवर्धन के लिये ग्रामीणो ने कराई दौड़

0
254
आमतौर पर आपने स्कूल कालेजो और संस्थानो या फिर सरकारी भर्तियों में शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन देखा होगा लेकिन अगर हम आपको बताये कि बिजनौर के एक गांव के लोगो ने युवाओं के प्रोत्साहन के लिये 1600 मीटर की रेस का आयोजन किया तो ये बात कुछ जरूर अलग लगेगी, दरअसल नहटोर क्षेत्र के गांव वासियों ने युवाओं के लिये तकीपुरा गावं से छजुपुरा गांव के बीच 1600 मीटर की रेस का आयोजन किया, दो गांवो को जोड़ने वाले रास्ते को ट्रैक के तौर पर इस्तेमाल किया गया, और युवाओं ने दोनो गांवो को जोड़ने वाली सड़क पर ही दौड़ लगाई, रेस में कई गांवो के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया, जिसमें रसूलपुर गांव के अमित कुमार ने पहला, मंडौरा गांव निवासी सोहित कुमार ने दूसरा, चैहड़पुर गांव निवासी डीजे ने तीसरा, जबकि मंडौरा गांव के ही छोटै और विपिन ने चैथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया, रेस के आयोजक ग्रामीणो ने युवाओं को पुरूस्कृत कर उनका हौसला भी बढ़ाया, रेस को लेकर गांव वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला