मण्डल की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये संस्कृति प्रोडक्षन हाऊस के बैनर तले बनाये जा रहे क्वीज़ शो जीनीयस कौन सीज़न 3 में भाग लेने के लिये सोमवार को मुरादाबाद मण्डल क्षेत्र में परीक्षा का आयोनज किया गया, जिसके चलते धामपुर क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न परीक्षाकेन्द्रो पर सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, धामपुर में प्रियंका मार्डन स्कूल, श्रीगुरू रामराय, सरस्वती विद्या मंदिर, सैंट मैरीस, शिखर शिशु सदन में परीक्षा केन्द्र बनाये गये जहां प्रतिभागियों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा दी, संस्कृति प्रोडक्षन हाऊस के डायरेक्टर शरद राजवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों को टीवी राउंड के लिये चयन होगा, जहां विभिन्न स्कूलो से आये प्रतिभागी अपने ज्ञान और शिक्षा के दमखम पर अपना हुनर दिखायेगें और विभिन्न पड़ावो को पार कर फाईनल तक पहुंचेंगे , जीनीयस कौन की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में अक्षय राजवंशी, सुमित शर्मा , मौहम्मद अली सकलैनी, प्रमोद कुमार सैनी, ऋचा वर्मा,केशव चैहान, रजनीश रस्तौगी का सराहनीय योग दान रहा, धामपुर के साथ बिजनौर, शेरकोट , नहटौर नगीना, चांदपुर, नजीबाबाद, अमरोहा, में भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई