ट्रेन से कटकर युवक की मौत

0
1227

स्योहारा में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई, युवक का शव डाउन लाईन पर पोल संख्या 18-20 पर ईदगाह के पास पड़ा मिला, सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस, जीआरपी भी मौके पर पंहुची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया काफी देर के बाद पता लगा कि मृतक का नाम नजाकत था और वो स्योहारा मिल चैराहे का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि मृतक दिमाग तौर पर कमजोंर था फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भर पीएम के लिये भिजवा दिया है