ताज़ा खबरेंसंभलहेल्थ नियमित योग अच्छे स्वास्थ्य का मंत्र द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 19, 2019 0 260 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चंदौसी में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में चल रहे 4 दिवसीय योग षिविर में योग षिक्षिका के रूप में योग सिखा रही साध्वी देवादिती संभल के एमजीएम पीजी काॅलेज व सरस्वती विद्या मंदिर पहुंची , इस मौके पर योग गुरू साध्वी देवादिती ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए योग के महत्व बताये, साथ ही लोगो को स्वदेषी अपनाने का आहवान किया, इसके अलावा उन्होने बढ़ते प्रदूशण पर चिंता व्यक्त करते हुए निरंतर योग करने, हर व्यक्ति द्वारा कम से कम एक पौधा अवष्य लगाने, और पर्यावरण सरंक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प भी दिलाया, कार्यक्रम का संचालन पतंजलि परिवार के कुलदीप ऐरन व अध्यक्षता रामौतार षर्मा ने की, इस मौके पर कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वीनीत त्यागी, एमजीएम कालेज प्राचार्य करन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हरनाम सिंह, गगन वाश्र्णेय, राज्यमहिला प्रभारी श्री देवी जी रामवीर षास्त्री सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग षामिल हुए