बैंक स्टाफ के व्यवहार से परेशान उपभोक्ता

0
263

एक तरफ त्यौहारा का सीजन दूसरी बैंक उपभोक्ताओं के साथ बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का व्यवहार, देष में नोटबंदी हुए भले ही तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका हो लेकिन बढ़ापुर की पंजाब नेषनल बैंक षाखा में आज भी नोटबंदी जैसे हालात है कभी कैष की किल्लत, कभी कनैक्टिविटी का न होना, और इस सब के बैंक कर्मियों का उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार, बैंक के बाहर लगी ये भीड़ का नज़ारा रोज़ाना देखने को मिल ही जाता है बैंक तो अपने समय पर ही खुलता है लेकिन लोग दिन निकलते ही बैंक के बाद लाईने लगा लेते है बैंक का एटीएम सालो से खराब पड़ा है ऐसे में पैसे निकालने के लिये उपभोक्ताओं को बैंक ही जाना पड़ता है इन सब दिक्कतो के बाद भी बैंक कर्मियों पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगते रहते है आरेाप है कि कई बार षिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती ऐसे में उपभोक्ता देाहरी मार झेलने को मजबूर है