नर्सिंग होम पर छापेमारी से मचा हड़कंप

0
300
नगीना में एक प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया, मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेष पर नोडल अधिकारी डा. अषोक कुमार, एसडीएम अषोक मौर्य ने पुलिस बल के साथ नगीना में एनएच 74 पर बने मुदित नर्सिंग होम एण्ड मल्टी स्पेषलिस्ट हास्पिटल पर छापेमारी की, जानकारी है कि छापेमारी की भनक लगते हुए अस्पताल संचालक डा. आरएस यादव मौके से फरार हो गया, टीम ने खुद को डाॅक्टर बताने वाली अस्पताल संचालक की पत्नी से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसपर टीम ने अस्पताल संचालिका वर्शा यादव, डा0 सोनिका, डा. दीपक कुमार, मुदित नर्सिंग होम के नाम नोटिस जारी कर दिया है हैरत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है लेकिन जनपद में नियम कायदो को ताख पर रखकर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है झोलाछाप डाॅक्टर गली गली अपना कब्जा किये बैठे है लेकिन इन झोलाछापो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है स्वास्थ्य विभाग के इस रवैयो को देखकर खुद विभागीय अधिकारियों पर भी सवालिया निषान लगने षुरू हो गये है वहीं इसी बीच बिजनौर सीएमओं डा. विजय यादव भी अपने कुछ वायरल हो रही तस्वीरो को लेकर खासी चर्चाओं में है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव और षिवपाल यादव के साथ वायरल हो रही तस्वीरे मुलायम कुनबे से उनकी नजदीकी दिखा रही है इस मामले को लेकर जब सीएमओ डा. विजय यादव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो एक जरूरी मीटिंग में होने के कारण उनसे बातचीत नही हो पाई