590 छात्र-छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन वितरित

    0
    12

    नहटौर स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ओमकुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष धामपुर लीना सिंघल एवं वरिष्ट समाजसेवी तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शोभा रानी ने संयुक्त रूप से 590 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ओमकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं के शैक्षिक विकास में तकनीकि सहयोग के लिए संचालित स्मार्ट फोन वितरण की योजना विश्व की सबसे बडी कल्याणकारी योजना है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की हर योजना समाज के सभी धर्मों एवं वर्गो के कल्याण के लिए बनाई गई है। जिसमें किसी भी तरह का भेदभाव नही होता है। विधायक ओमकुमार ने कहा कि मोदी और योगी का एक ही सपना है कि भारत का युवा अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में भारत का नाम ऊँचा करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष धामपुर लीना सिंघल ने छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन और मेहनत तथा लग्न से अपने कार्य करने का आहवान किया तथा सभी को स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने शैक्षिक विकास में करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि शोभा रानी ने प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए सभी छात्र छात्राओं को अपने महाविद्यालय तथा परिवार की गरिमा का ध्यान रखते हुए अपनी शिक्षा और भविष्य पर ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव गौढ, नोडल अधिकारी डाॅक्टर कैलाश सिंह, डाॅक्टर मुकेश कुमार, डाॅक्टर दीपशिखा शर्मा, डाॅक्टर सीमा शर्मा, आबिद हुसैन, दुष्यन्त कुमार, विपिन सैनी, रविन्द्र त्यागी, पंकज शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने की एवं सफल संचालन प्रबन्धक इंजीनियर आशीष सिंघल ने किया।
    नहटौर से जहीन अंसारी की रिपोर्ट।

    Leave a Reply