
मुख्यमंत्री योगी ने मालन नदी के तट पर पहले पूजा अर्चना की और जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एतिहासिक और पौराणिक महत्व है मालन नदी का। महात्मा विदुर की स्थली को कर्मयोगी ने नमन किया।सीएम ने मालन नदी के तट पर पौधरोपण भी किया।बिजनौर को राजा भरत की तपस्थली बताते हुये राजा दुष्यंत और शकुंतला ने मालिनी नदी के जंगल मे ही गंधर्व विवाह किया था।

ओडीओपी योजना के तहत लगाई गई है प्रदर्शनी कृषि एवं औधोगिक का अवलोकन भी सीएम योगी द्वारा किया गया, सीएम ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को पूरी दुनिया की ताकत बनाने का आह्वान अमृत महात्सव के द्वारा करने का काम किया गया है। आजादी के 75 वर्षों में इंग्लैड को पछाड़कर दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका हैं और भारत को पहचान देने वाला जनपद बिजनौर है, ये हमारे लिए गर्व की बात है।कि हम महात्मा विदुर के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं।
