घटनायेंबिजनौर 20 बीघा गन्ने की फसल झुलसी द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 26, 2021 0 267 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासु चन्द में एचटी लाइन के तारों से निकली चिंगारी के कारण किसान की 20 बीघा गन्ने की फसल झुलस कर क्षतिग्रस्त हो गयी। सीरवासुचन्द निवासी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कासमपुर गढ़ी माधोवाला मार्ग पर कोट बाग आश्रम के समीप उनकी खेती की जमीन है जिसपर गन्ने की फसल खड़ी है। जहां खेतो के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन के ढीले लटके तार तेज़ हवा के कारण टकरा गये और तारों से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। पीड़ित के अनुसार फसल जलने से उसका लाखों रूपये नुकसान हुआ है। किसानों का आरोप है कि खेतों के उपर से गुजर रही एचटी लाईन के ढीले लटके तारों की षिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग इनको कसने के लिए गंभीर नही होता। जिसके कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। पीड़ित किसान ने विद्युत निगम से मुआवज़े की मांग की है। वहीं इस मामले में जेई रणजीत मौर्या का कहना है कि लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार मुआवज़ा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।