हिफ्ज़ मुकम्मल करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी

0
258
 दीनी व दुनियावी तालीम देने वाले मदरसों में पढ़ने वालों बच्चों का सिलसिला हर साल रमज़ान से पहले शाबान माह में शुरू हो जाता है जहां साल भर पढ़ लिख कर तालीम हासिल करने वाले बच्चों के इस माह में इम्तेहान होते हैं, वहीं इम्तेहान में कामयाबी हासिल करने वाले बच्चों को सनद के साथ सर पर इमामा बांध कर ऐजाज़ से नवाज़ा जाता है। दस्तारबंदी की इसी कड़ी में स्योहारा स्थित मदरसा तजविदुल कुरआन में एक जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए आलिम और उस्तादों ने इस साल हिफ्ज़ पूरा करने वाले बच्चों को सनद देकर दस्तारबंदी के ऐजाज़ से नवाज़ा। जलसे की सदारत मौलाना शरीफ अहमद और निज़ामत मौलाना शुजाउद्दीन मकसूदपुरी ने की। इस दौरान जलसे में उल्मा-ए-किराम और तालिबे इल्म बच्चे मौजूद रहे।