आजादी के जश्न के साथ साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी धूमधाम के साथ मनाया गया, बहनो ने अपने भाईयो की कलाई पर रक्षा का धागा बांध कर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए रक्षा का वचन लिया, वहीं बिजनौर में रक्षाबंधन पर कौमी एकता को नजारा देखने को मिला जहां मुस्लिम युवको ने हिन्दू युवतियों से राखी बधवाई और मुस्लिम युवतियों ने हिन्दू भाईयों को रखी बांध कर जात पात और धर्म से उपर उठकर आपसी एकता के साथ त्यौहारा मनाया, बिजनौर में मुस्लिम बहन अलीषा ने अपने हिन्दू भाई जितेष को राखी बांधी वहीं हिन्दू बहन ज्योति ने अपने मुस्लिम भाई फैजान को रखा बांध कर जात पात और धर्म के नाम पर भेदभाव और नफरत फैलान वाले लोगो को करारा जबाब दिया चंदौसी में भी हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया, जहां राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपने मुस्लिम भाईयोें को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की वहीं मुस्लिम भाईयों ने भी राज्यमंत्री गुलाब देवी को उपहार भेंट कर रक्षाबंधन को त्यौहार मनाया