हिंदी दिवस पर हिंदी का महत्व

    0
    297
    हिंदी दिवस समारोह में नगीना हिंदी साहित्य संगम द्वारा हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीओ सुमित शुक्ला को फूलों के हारो से स्वागत किया और पूर्व चेयरमैन प्रभात चंद गुप्ता आलमगीर काजमी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने शॉल उड़ाकर सम्मानित किया डॉक्टर भूपेंद्र चौहान ने सरस्वती मां का चित्र भेंट किया वही सुमित शुक्ला ने भी हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अपने विचार रखें फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया कवि गोष्टी मैं कवियों ने हिंदी को जागरूक करने के लिए अपनी अपनी कविता में हिंदी को ऊंचा स्थान देते हुए अपनी अपनी कविता के रूप में हिंदी को जागरूक किया यह हमारी राष्ट्रीय भाषा है और हमें अपने बच्चों को भी हिंदी में जागरूक करना हमारा पहला कर्तव्य है और हमें इसका पालन करना चाहिए संचालन डॉक्टर संदीप शर्मा धर्मानंद त्रिपाठी अनिल बंधु दिनेश चंद जोशी संजू बिश्नोई शाकुंभरी देवी ने अपनी कविता माध्यम से हिंदी दिवस के अवसर पर अपना काव्य पाठ किया इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे