‘हां मै चोर हूं’ में दुनिया देखेगी धामपुर के कलाकारो का हुनर

0
308

सांस्कृतिक नगरी कही जाने वाली धामपुर नगर की धरती से जुड़े कलाकार एक बार फिर देश दुनिया को अपनी कला का हुनर दिखाने के लिये तैयार है, बंधन प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म हां मैं चोर हूं का आज विधिवत तौर पर रिलीज़ किया गया, प्रोडक्शन हाऊस के डायरेक्टर सुमित शर्मा के निर्देशन में बनी वरिष्ठ साहित्यकार सत्यराज द्वारा लिखित इस फिल्म के रिलीज़ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने फिल्म को यूटयूब पर रिलीज़ किया, इस मौके पर उन्होने कहा कि धामपुर जैसे छोटे शहर में फिल्म निर्माण जैसे बड़ा कार्य क्षेत्र और क्षेत्रीय कलाकारो के लिये अपने आप में उपलब्धि है इसलियें इसे प्रतिस्पर्धा की दृश्टि से नही देखना चाहिए, फिल्म निर्देषक सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में ज्यादातर किरदार क्षेत्रीय स्तर से लिये गये है जिसमें पवन संगम, सुमित शर्मा, सत्यराज, सुबहान अहमद, राकेष चैधरी, सुहेल अंसारी, रंगोली कृश्णा, मिश्टी स्वरूप, ने मुख्य भूमिका निभाई है इसके साथ ही फिल्ह में सह कलाकारो के रूप में शरद राजवंशी , सचिन अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, मानिक वर्मा, नीरजा सिंह, कमल भारद्वाज, केषव चैहान, प्राशीष राणा ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है इसके साथ फिल्म निर्माण में रूपहले पर्दे से जुड़े दिल्ली और मुबंई के तकनीकी विषेशज्ञो की भी मदद ली गई है जिसमें जितेन्द्र, अमित, रूपेष, नूतन, मानक चैहान, पवन कृश्णा, गौरव चंद्रा, सरोज शर्मा का विषेश योगदान रहा, कहानी के लेखक सत्यराज ने बताया कि इस फिल्म में कफ्र्यू ग्रस्त शहर में पत्रकार, पुलिस, नेता और चोर की कार्यषैली का सटीक तानाबाना बुना गया है फिल्म में चोर के माध्यम से पुलिस और राजनीति की गठजोड़ पर प्रहार भी किया गया है, ये फिल्म आज यूटयूब पर रिलीज़ कर दी गई है जिसें दर्शक यूटयूब पर बंधन प्रोडक्षन के चैनल पर देख सकते है