चांदपुर हस्तिनापुर मेरठ मार्ग हुआ बाधित आगवन बंद। 11 महीने बाद फिर गंगा नदी के पुल की एंप्रोच सड़क पानी के तेज बहाव में टूटकर बह गई।
जलीलपुर पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी में आए पानी से चांदपुर को हस्तिनापुर मेरठ से जोड़ने वाले मार्ग पर बने, गंगा नदी के पुल की एप्रोच सड़क का लगभग 12 फिट का हिस्सा टूटकर पानी में समा गया। कटान कर रही गंगा के पानी को तेज धार को रोकने के लिए लगाए गए, सुरक्षा कवच वायर क्रेट पत्थर भी पानी के तेज बहाव में बह गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जलस्तर लगातार बढ़ने से पुल को भी खतरा हो सकता है। सूचना मिलते ही एसडीएम चांदपुर रितु रानी ने मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए। स्थानीय लोगों एवं गंगा नदी के पुल के पास ही झोपड़ी में रह रहे एक साधू सतीश नाथ ने बताया,,बाइट।
हस्तिनापुर चांदपुर के बीच गंगा नदी पर बने नवनिर्मित पुल की एक वर्ष पहले भी एंप्रोच सड़क टूटकर गंगा के तेज बहाव में बह गई थी। पुल की एंप्रोच को सही होने मे लगभग एक वर्ष लग गया था।