प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप प्रदेश के हर घर को बिजली मुहैया कराने की दिशा में एक और कल्याणकारी योजना चलाई गई है, दरअसल प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत अब बिजली कनेक्शन लेने और भी सुलभ और सहज बना दिया गया है जिसमें आर्थिक और सामाजिक तौर पर कमज़ोर परिवारो को मुफ़्त बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है योजना के प्रचार प्रसार के लिये धामपुर तहसील में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नगीना सांसद डा0 यशवंत सिंह, विधायक अशोक कुमार राणा, धामपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र मौर्य सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी, इस दौरान सांसद यशवंत सिंह और विधायक अशोक कुमार राणा ने योजना को जन जन पहुँचाने के लिये चलायें सौभाग्य रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लिये 50 रूप्यें की दस आसान किश्तों पर विद्युत बिलो का भुगतान जैसे कई राहत भरे बिंदु है जिसके प्रचार प्रसार के लिये विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगो के बीच जाकर योजना की जानकारी दे रहे है