बिजनौर में अब जिला प्रशासन ने लोगो को राशन व खाने का सामान वितरित करने के लिये अहम फैलसा लिया है बिजनौर में राशन व खाद्य सामग्री वितरित करते वक्त सोशल डिस्टेंडिग का खास ध्यान रखा जायेगा, गरीबो की मदद के लिये प्रशासन के साथ साथ तमाम समाजेसवी संस्थायें भी लोगो की मदद के लिये जुटी है जिला प्रशासन ने ऐसी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वो प्रशासन को सूचना देकर मदद मुहैया करा सकते है बिजनौर में आज चाइल्स लाईन 1098 के तहत असहाय और जरूरत मंद लोगो को राशन के पैकेट बांटे गये, इस मुहिम से सोशल डिस्टेंडिग को मेंटेन करके कोरोना वायरस से आम जनता को बचाये जाने की प्रशासन द्वारा पहल की गई है