महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिशेक करने के लिये हरिद्वार से जलभर कर शिवभक्त कावड़ती अपने अपने गंतव्य को पहुच रहे है हरिद्वार से जल भरकर बरेली, मुरादाबाद रामपुर और कई जिलो को जाने के लिये नजीबाबाद के रास्ते होकर गुजरने वाले कावड़तियों के लिये नजीबाबाद का मोटा महादेव मंदिर खासा महत्व रखता है मान्यता है कि यहां पहुचने वाले कावड़ती भैरव बाबा का सोटा लगवाते है और ये सोटा लगने के बाद कावड़तियों की थकान उतर जाती है वहीं मंदिर परिसर में शिवभक्तों की सेवा के लिये डाॅक्टरो द्वारा कैंप भी लगाया जाता है जहां शिवभक्तों को दवाईयां भी दी जाती है वहीं सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जाते है कावड़ यात्रा की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से नज़र रखी जा रही है वहीं बिजनौर के अलग अलग जगहो के कावड़ती आज अपने गतव्यो को लौटने शुरू हो गये है