सीबीएसई इंटरमीडिएट के परिणाम घोेषित

0
248

देश भर में सीबीएसई इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हुए, कोरोना काॅल में आये छात्र-छात्राओं के नतीजे संतोषजनक रहे, हांलाकि इस परिणाम से कुछ छात्र-छात्राओं को मायूसी भी जरूर हुई, दरअसल इस साल देष में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई की कई परीक्षायें रद्द कर दी गई, ऐसे में बचे हुए सब्जैक्टस में मेहनत के दम पर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ मायूसी जरूर हुई, कोरोना काॅल को देखते इस साल सीबीएसई ने भी टाॅपर की मैरिट लिस्ट जारी करने से इंकार किया, कुल मिलाकर कोरोना काल में आये इस परिणाम को पाकर छात्र-छात्राओं, अभिभावको, शिक्षकों को भी संतोश करना पड़ा, जनपद बिजनौर में भी सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिज्लट संतोशजनक रहा, ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये, आईये आपको सुनाते है खुद उन्ही छात्राओं की जुबानी जो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके है

कोरोना काल में आये इस रिज्लट को देखकर स्कूल के शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की

बच्चो के परीक्षाफल देखकर उनके अभिभावक भी खुश नज़र आये, परीक्षा की बाधा पार कर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को परिजनो ने मुंह मीठा कर बधाई दी
ब्यूरो रिपोर्ट

बच्चो के परीक्षाफल देखकर उनके अभिभावक भी खुश नज़र आये, परीक्षा की बाधा पार कर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को परिजनो ने मुंह मीठा कर बधाई दी