सीएम ने किया आकांक्षा को सम्मानित

0
283
कुछ कर दिखाने का जज्बा अगर इंसान ठान लेता है तो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी पार कर जाता है और अपनी मंजिल पाने में कामयाब हो जाता है, जो सच साबित किया बिजनौर के एक गांव की रहने वाली आकांक्षा चैधरी ने, जिन्हें हाल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित किया है, हम आपको बता रहे हैं स्वाहेड़ी गांव की रहने वाली आकांक्षा चैधरी के बारे में, जो एक नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट शूटर है, जिन्हें उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर 24 जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित किया है, आकांक्षा ने अपनी 12 क्लास तक की शिक्षा गांव में ही पूरी की, इंटरमीडिएक के बाद आकांक्षा ने बिजनौर के वर्धमान काॅलेज से पोस्ट गेजुएट तक की शिक्षा पूरा की, आकांक्षा के पिता अर्जुन सिंह का कई वर्षाे पहले ही निधन हो चुका है और उनकी माता का भी एक साल पहले निधन हो गया था, आकांक्षा एक पैर से विकलांग जरूर है, लेकिन इतना कुछ होने के बाद अपने सपनों को पूरा कर उन्हें साकार किया, आकांक्षा बताती है कि वे शुरू से ही एथलीट बनना चाहती थी, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग को चुना, शूटिंग में आने के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और वे आज नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट शूटर हैं, आकांक्षा का चयन अभी हाल ही में एशियन गेम राइफल शूटिंग में भी हुआ है, जिसके पहले ट्रायल में उन्होंने जीत दर्ज की, जिसके दो ट्रायल अभी बाकी हैं आकांक्षा ने बाकी बचे हुए दो ट्रायल्स में भी जीत हासिल करने की बात कही है।