जनपद बिजनौर की थाना अफजलगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने दो दिन पूर्व अफजलगढ़ क्षेत्र में सिपाहियों से मारपीट कर लाइसेंसी राइफल लूट कर फरार हो जाने के मामले में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल बीते दिन 25 हज़ार के इनामी एक बदमाश को अफज़लगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने काषीपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लूटी गई राइफल भी बरामद कर ली थी। जबकि राइफल की मैगजीन दूसरे बदमाश के पास थी। दूसरा बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद ने ईनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया था। बीती शाम पुलिस को सूचना मिली की दूसरा बदमाश मीरापुर कालागढ़ मार्ग पर गन्ने के खेत में छिपा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से बाइक, अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किये। साथ ही लूटी गई राइफल की मैगजीन भी बरामद कर ली। मौके पर सीयूजी, डाॅग स्क्वायड आदि टीमों सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़, रेहड़, शेरकोट, धामपुर और अफजलगढ़ की पुलिस टीमें भी मौजूद रहीं। मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने भी मौके का निरीक्षण किया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को बिजनौर हायर सैंटर रेफर कर दिया गया है।